इटावा । जिले में भरथना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सरकारी जूनियर हाईस्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक (70 वर्षीय) ने चार साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। बच्ची घर पहुंची और मां को आप बीती सुनाई। परिजनों ने पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम एक मजदूर की चार वर्षीय बेटी अपनी बड़ी बहन के साथ निर्माणाधीन मंदिर के पास खेल रही थी। उसी दौरान गांव में सरकारी जूनियर हाईस्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सरनाम (70) वहां पहुंचा।
उसने खेल रही बच्ची को बहाने से बुलाया और बच्ची से शारीरिक छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की, जिससे बच्ची की हालत बिगड़ गई।
आरोपी मौके से भाग गया। खून से लथपथ बच्ची अपने घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। बच्ची को लेकर परिजन भरथना थाने पहुंचे। पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सीओ विजय सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साभार अमर उजाला।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें