चिकित्सक के दिलेरी से भाग खड़े हुए असलहाधारी बदमाश

चिकित्सक के दिलेरी से भाग खड़े हुए असलहाधारी बदमाश

जौनपुर।  चिकित्सक के दिलेरी से बाइक सवार असलहाधारी बदमाश भाग खड़े हुए।जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी घटना की जिसकी चर्चा चारों तरफ हों रही है।

खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में रविवार की देर रात क्लीनिक से घर आ रहे चिकित्सक से बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने सात हजार रुपये छीन लिए। डॉक्टर ने निडर होकर शोर मचाना शुरू किया और बदमाशों से दो दो हाथ किया। हड़बड़ी में बदमाश तमंचा छोड़कर पटैला की तरफ भाग गए। पुलिस तमंचा कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।  

भटपुरा गांव निवासी सत्यदेव गौतम उर्फ सिकंदर का इसी थाना क्षेत्र के मरहट बाजार में निजी चिकित्सालय हैं। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह चिकित्सालय बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में धमौर बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी कर बाइक पर रख लिए। रात लगभग 10.15 बजे घर से करीब चार सौ मीटर पूर्व सुनसान स्थल पर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते कि तभी बदमाशों में से एक ने उन पर तमंचा सटा दिया। दूसरे ने उनकी जेब में रखा पर्स निकाल लिया। पर्स में सात हजार रुपये थे। छिनैती के बाद बदमाश भागने लगे तो दिलेरी दिखाते हुए चिकित्सक ने तमंचा सहित एक बदमाश का पंजा मजबूती से पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे बौखलाया बदमाश तमंचा छोड़ साथियों के साथ बाइक पर सवार हो गया। बदमाश पटैला बाजार की तरफ फरार हो गए। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस तमंचा कब्जे में ले लिया। चिकित्सक ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने