गाजीपुर। ओमप्रकाश राजभर के ख़िलाफ़ राजभर समाज में आक्रोश, आज पुनः राजभर समाज द्वारा जहुराबाद विधानसभा के क्षेत्र में अलावलपुर बाज़ार में ओमप्रकाश की शव यात्रा निकाली गयी एवं जहुराबाद बाज़ार में प्रदर्शन कर ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से सेमारू राजभर, दिलीप राजभर, मनभरन राजभर, धीरज राजभर, छोटू राजभर, श्रीराम राजभर व सैकड़ों की संख्या में राजभर समाज के लोग मौजूद रहे। श्रावस्ती (अशोका पुर) चक्रवर्ती सम्राट हिन्दू हृदय वीर शीरोमणी वीर महायोद्धा भारशिव क्षत्रिय कूल भूषण महाराजा सुहलदेव राजभर जी के शौर्य वीरता पराक्रम तथा हिन्दूत्व का इस्लाम पर विजय श्री का ड़का बजाने वाले तथा 11वीं शताब्दी के गजनी के प्रचंड़ आक्रमणकारी, जो भारतवर्ष का इस्लामीकरण करने का मंसूबा बांधे आने वाला सलार मसूद गाजी को बहराइच, चित्तौड़ा की घरती पर उसकी लाखों की सेना को समूल नष्ट कर उसे मौत की नींद सुला देने वाले सम्राट महाराज सुहलदेव राजभर जी हिन्दूत्व मुहीम को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा सलार मसूद गाजी के वंशज असुद्दीन औवैशी से राजनीतिक गठबंधन कर तथा सलार मसूद गाजी की मजार पर चादर चढ़ा ओम प्रकाश राजभर ने करोड़ों हिन्दूओं के तथा महराज सुहलदेव राजभर जी के कलेजे में जहरीला कटार भोंकने का कार्य किया है, और सलार मसूद गाजी के गजवाये हिन्द का इस्लामीक ध्वज फहराने की धृष्टता की राजभर समाज कभी माफ नहीं करेगा और राजभर समाज का असली चेहरा व नेता गरीबों का मसीहा दुख दुख के साथ हमेशा खडा रहने वाला हमारा नेता अनिल राजभर जी है। जहुराबाद के विधायक ऐसे ओमप्रकाश राजभर जो हमारा शिरोमणि महाराजा सूहेलदेव का अपमान करते हुए सलार मसूद गाजी के मक़बरे पर फूल व चढ़ाने का कार्य कर रहे है, हमारे राजभर समाज को ऐसा नेता नहीं चाहिए, आज से हम अपने समाज का नेता सिर्फ़ और सिर्फ़ अनिल राजभर को मानते है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें