जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 चन्दन कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ती/ वाहन/ तालाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मु0अ0सं0-181/21 धारा-380/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त फूलपुर तिराहे पर खड़ा है। जो माल को कभी भेचने जा रहा है यदि जल्दी किया जा तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंच कर पुलिस बल के साथ एकबारगी दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। अभियुक्त से उनका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम भोला यादव पुत्र भईयालाल यादव निवासी खलीलपुर फूलपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर जौनपुर बताया। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताये हुए फूलपुर तिरारा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.भोला यादव पुत्र भईयालाल यादव निवासी खलीलपुर फूलपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 181/21 धारा 380/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण-
1.एक लैपटाप काला रंग, 13 डाटा केबल, 05 मोबाइल पुराना, 06 ओटीजी, 03 पावर बैंक कनेक्टर, 01 डाटा केबल टैक्सिको, 08 चार्जर max 4G, 24 टैम्पर ग्लाश, 01 इयर फोन रियल मी, 01 इय़र फोन ईवील, 01 ब्लूट्यूथ रियम मी, 01 बैट्री TAXICO, 01 चार्जर बास।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री चन्दन कुमार थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।
2.हे0का0 जयप्रकाश दूबे थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।
3.का0 बृजेश कुमार थाना बाजार बाजार जनपद जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें