सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हो रही मारपीट में पिता की मौत

सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हो रही मारपीट में पिता की मौत

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव में गुरुवार की शाम सगे बेटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने गए वृद्ध पिता की चोट लगने से मौत हो गई। पिता के साथ ही रहने वाला बेटा पहले उन्हें वाराणसी निजी अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहां से शव लेकर वह थाने आ गया। एहतियातन पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां भी मृत घोषित कर दिया गया। वृद्ध के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।  

गांव निवासी पलटू यादव (70) के बेटों सियाराम यादव, भोला, पवन व पोते गणेश के बीच भूमि विवाद में शाम को मारपीट होने लगी। यह देख पिता बीचबचाव करने पहुंच गए। थोड़ी देरबाद पलटू की हालत खराब हो गई। बेटा सियाराम उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल ले गया। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर वह उन्हें थाने लाया। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई लेकिन वहां भी मृत घोषित कर दिया गया। सियाराम यादव ने भाई भोला, पवन व भतीजे गणेश के खिलाफ पिता की हत्या किए जाने की तहरीर दी है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।

पलटू यादव


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने