बदलापुर पुलिस ने हत्या में वांछित दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

बदलापुर पुलिस ने हत्या में वांछित दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

जौनपुर ।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय मय हमराह हे0का0 मनीष सिंह,हे0का0 अनिल कुमार यादव,  हे0का0 वशिष्ठ नारायण सिंह, का0 अजीत यादव, म0का0 दीप्ती द्विवेदी द्वारा मु0अ0सं0 218/21 धारा 147/148/149/302/ भा.द.वि. थाना बदलापुर जौनपुर में नामित व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. विनय कुमार यादव पुत्र सुबाष उर्फ कल्लु यादव 2. शुभम यादव पुत्र महेन्द्र यादव नि0गण रानीखुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे, उन्हे मुखबीर की सूचना पर थाना बदलापुर क्षेत्र अंतर्गत उसरा बाजार से आज दिनांक 25.07.21 को समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

#घटना का सक्षिप्त विवरण
दिनांक 20.07.21 को ग्राम बदलापुरखुर्द नाले के किनारे कमरुजम्मा उर्फ निसार अहमद पुत्र मो0 हारुन की हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गयी थी जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर वादी श्री मो0 हारुन पुत्र अब्दुल रहमान नि0 बदलापुऱ खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर द्वारा अभियुक्तगण 1-दीपक यादव पुत्र जगदीश कुमार यादव निवासी मछलीगांव 2.रोहन शुक्ल उर्फ पुडी पंजित पुत्र राजेश शुक्ला निवासी मछलीगांव 3.लवकुश यादव निवासी मछलीगांव 4.विपिन यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी रारी खुर्द 5.विनय यादव पुत्र सुभाष उर्फ कल्लु यादव नि0 रारीखुर्द  के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था दौरान विवेचना अभियुक्त शुभम यादव पुत्र महेन्द्र यादव नि0 रारीखुर्द थाना बदलापुर जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। आज दिनांक 25.07.21 को ग्राम उसरा बाजार टेम्पोस्टैण्ड के पास से अभियुक्तगण विनय यादव व शुभम यादव उपरोक्त को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

#गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विनय यादव पुत्र सुभाष उर्फ कल्लु यादव नि0 रारीखुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
2. शुभम यादव पुत्र महेन्द्र यादव नि0 रारीखुर्द थाना बदलापुर जौनपुर ।
#गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-प्र0नि0 पवन कुमार उपाध्याय, थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
2-हे0का0 वशिष्ट नारायण सिंह,हे0का0 मनीष सिंह,हे0का0 अनिल कुमार यादव,का0 अजीत यादव,म0का0 दीप्ती द्विवेदी थाना बदलापुर जौनपुर ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने