गाजीपुर । नंदगंज थाना क्षेत्र के मुड़वल में एकला गांव के पास स्थित रेलवे पटरी पर गुरूवार को तड़के युवक का क्षत विक्षत शव मिला। जिसके बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे रजादी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी शिनाख्त खानपुर के जमीन संदल निवासी पेंटर नंदकिशोर बिंद 32 पुत्र लौजारी बिंद के रूप में की। परिजनों को सूचना मिलने के बाद उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने ट्रेन से कटने की बात कहने के साथ ही मामले की जांच की भी मांग की है। उनका मानना है कि उसकी हत्या की गई है।
गांव निवासी नंदकिशोर बिंद पेंटिंग आदि का काम करता था। उसके पिता लौजारी ने बताया कि नंदकिशोर बुधवार की शाम को उनसे 3 हजार रूपया लेकर मुंबई जाने के लिए निकला। वहां से वो दो लड़कों के साथ सैदपुर आया लेकिन यहां उनसे कहा कि नंदगंज में किसी के यहां पेंटिंग का काम किया है और उसका बकाया लेने जा रहा हूं। इसके बाद वो नंदगंज चला गया और अगले दिन सुबह करीब 6 बजे उसकी लाश मिली। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी भेजा और वहां उसकी पत्नी अनीता ने शिनाख्त की। पिता ने बताया कि उनका बेटा रजादी में किसी ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था और उसी का बकाया लेने गया था। उसने आशंका जताई कि संभवतः उसकी हत्या करके पटरियों पर फेंक दिया गया है। क्योंकि जिस तरह से उसके दोनों पैर व सिर का उपरी हिस्सा कटा था, उससे लग रहा था कि वो घटना के दौरान पूरी तरह से पहले से ही बेहोश या मृत था। इसी वजह से वो कोई हरकत नहीं कर सका।
इधर पिता ने थाने में बेटे के ट्रेन से कटने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। मृतक 4 भाईयों में सबसे छोटा था और उसके 1 पुत्र व 1 पुत्री थे।
![]() |
| Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें