जौनपुर। जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में हजारों की संख्या में आज सपाइयों ने महंगाई भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान सपाइयों पुलिस में जमकर झड़प हुई वही सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री को जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने ज्ञापन सौंपा, यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जो गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है उसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती है 8 जुलाई 2021 को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्ताव को समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और पूर्व स्पीकर से माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश इन घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है।
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सपाइयों ने तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले स्तर की समस्या को जिलाधिकारी प्रदेश स्तर की समस्या को राज्यपाल को ज्ञापन तो वही देश देश हित से जुड़ी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने काफी समय तक कलेक्ट्रेट परिसर ने हंगामा मचाया, इस मौके पर भारी पुलिस बल, एक प्लाटून पीएसी, जिले के तमाम अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर नीतीश कुमार, सीओ सिटी, ईस्पेक्टर लाइनबाज़ार योगेंद्र यादव, सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें