महिलाओं पर छींटाकशी को लेकर जमकर मारपीट, सात लोग घायल

महिलाओं पर छींटाकशी को लेकर जमकर मारपीट, सात लोग घायल

जौनपुर । खेतासराय थाना क्षेत्र के बरंगी और लखमापुर गावों के युवकों में मंगलवार की रात जमकर लाठी-डंडे चल गए। दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। तीन थानों की पुलिस के मौके पर पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हो सकी। मारपीट का कारण छींटाकशी बताई जा रही है। लखमापुर गाव के बिंद समाज के लोगों का बरंगी गाव में खेत है। मंगलवार को महिलाएं व युवतिया खेतों में धान की रोपाई कर रही थीं। आरोप है कि बगल में पोखरे में नहा रहे बरंगी गाव के अनुसूचित जाति के कुछ युवकों ने उन पर छींटाकशी कर दी। लखमापुर के युवकों के एतराज करने पर कहासुनी होने लगी तो मामला दो गावों का हो गया। दोनों गावों के लोग आमने- सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे चल गए।

दोनों गावों के युवक मवई गाव तक दौड़ाकर एक-दूसरे को पीटने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मारपीट में एक पक्ष केरविकात, मंटू, रामचंद्र, समरजीत व अमित घायल हो गए। दोनों गावों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तीन थानों की पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित हो सकी। पुलिस दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार व मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। युवक को पीटकर किया अधमरा, आरोपित गिरफ्तार। साभार जेएनएन।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने