आजमगढ़। पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव 79 मत पाकर विजयी हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संजय निषाद को मात्र 5 मत ही मिले। कुल 84 जिला पंचायत सदस्यों ने इस दौरान मतदान किया था।आजमगढ़ में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर सपा से पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव 79 मत पाकर विजयी हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा से मछुआ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व प्रदेश कार्य समिति सदस्य कन्हैया निषाद के पुत्र संजय निषाद को मात्र पांच मत मिले। 84 जिला पंचायत सदस्यों के अध्यक्ष की कुर्सी पर सपा पांचवीं बार काबिज हुई है। जबकि जिले से भाजपा ने पहली बार अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें