जौनपुर । मछलीशहर दियाँवा महादेव मंदिर पर दर्शन करने आयी महिला के गले से एक महिला चैन स्नेचर ने सोने की चैन काट ली। महिला के पास खड़ी युवती ने घटना देखा हंगामा मचा दिया। आरोपी महिला की तलाशी के बाद चैन बरामद हुई। भुक्तभोगी महिला ने मामले की सूचना पुलिस को देकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला चेन स्नैचर को अपने साथ थाने ले आई।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र की दियावां गाँव निवासी इन्द्रकाली पति सत्यदेव अपने परिवार के साथ गाँव के ही दियावा नाथ महादेव मन्दिर पर सावन के सोमवार सुबह दस बजे दर्शन पूजन करने आयी थी। इन्द्रकली मंदिर के मुख्य गर्भ स्थित शिव लिंग पर जलाभिषेक कर बगल स्थित बजरंग बली मंदिर पर जल चढ़ा रही थी। तभी इन्द्रकली को पीछे लाइन में लगी एक महिला ने जोर से धक्का देकर पीछे से गले की सोने की चेन काट ली। इन्द्रकली के बगल दर्शन करने खड़ी एक युवती ने चैन काट रही महिला चैन स्नैचर की सारी हरकत देख उसे पकड़ लिया। हंगामे के बीच वहाँ पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी महिला की तलाशी ली गई तो जलाभिषेक करने के लिए हुए लोटे में कटी हुई चैन बरामद हुई। पुलिस आरोपी महिला को लेकर कोतवाली पहुंची। पूछताछ में महिला अपना नाम सुमन पति स्वर्गीय रमेश निवासी पालटेक्निक चौराहा, रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे अपना पता बताया। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया पुलिस की सक्रियता से चैन स्नैचर महिला गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें