जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुरदवन गांव में कल दोपहर स्टंट दिखाने के चक्कर में एक युवक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
उपचार के दौरान देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक रामपुर दवन गांव निवासी विपिन कुमार 27" ट्रैक्टर लेकर राम लखन सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचा। जहां स्टंट दिखाते हुए उसने ट्रैक्टर को धीमी चाल में करके छोड़ दिया। ट्रैक्टर कुछ दूर अपने से चलता रहा। कुछ देर बाद विपिन को लगा कि शायद ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ रहा है तो उसने चलते ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की। उसी दौरान पैर फिसल गया और वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। विपिन की हालत गंभीर होते देख ग्रामीण उसे जिला अस्पताल ले गए जहां देर रात उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
विपिन की मां गीता देवी ने घटना की सूचना चौकी इंचार्ज शिकारपुर को दी। चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें