मायके आई महिला की विषधर के काटने से मौत

मायके आई महिला की विषधर के काटने से मौत

जौनपुर । बरसठी क्षेत्र के परियत बाजार में ससुराल से मायके आई एक 30 वर्षीय विवाहिता की विषधर जंतु के काटने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा देवी 30 वर्ष की शादी रामपुर थाना दुर्गा गंज भदोही जिले में संतोष सरोज से हुई थी । विगत कुछ दिनों से ससुराल से अपने मायके आई हुई थी । रविवार दोपहर अनाज रखने वाले टंकी के नीचे साफ सफाई का कार्य कर रही थी कि उसके नीचे किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया ।बाहर आकर अपने भाई से बताई तो भाई और परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । फिर परिजनों के सुझाव मे झाड़ - फूंक के चक्कर में भी पड़े लेकिन वहां भी कोई फायदा नही हुआ, क्योंकि डाक्टरों ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया था। 

महिला अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है , ससुराल वाले भी घटना के कुछ देर बाद वहां पहुंच गए थे।

Demo Image

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने