पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध युवक ने फाँसी लगाकर दी जान

पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध युवक ने फाँसी लगाकर दी जान

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनुवानी में पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी।कनुवानी गांव में गुरुवार को आरती देवी पत्नी सोनू कुमार ने 112 डायल पुलिस को फोन करके ससुराल वालों पर पति की मृत्यु के बाद बगैर सूचना दिए दाह संस्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।

बता दे कि यह घटना एक दिन पूर्व की हैं। परिवारिक सूत्रों के अनुसार घर मे आपसी विवाद के कारण युवक अपनी पत्नी आरती देवी को मायके मोकलपुर थाना मड़ियाहूं छोड़कर अपने घर कनुवानी आया गया था। फोन पर उसने पत्नी से बातचीत की। उसके बाद दिन में लगभग 11 बजे घर के एक कमरे में अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी पर वह झूल गया।
मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि इसकी जानकारी होने पर परिजन शव को फंदे से उतारकर बिना किसी सूचना के आनन फानन में दाह संस्कार कर दिए। युवक के मौत की सूचना न तो उसकी पत्नी बच्चो को दी गयी और न ही पुलिस को सूचित किया गया। घटना की जानकरी होने पर आरती अपने पिता के साथ मायके से ससुराल आ गयी।मायके वालों ने मामले को संदिग्ध देख पुलिस को सूचना दी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने