जौनपुर । स्थानिया थाना क्षेत्र लाइनबाजार अंतर्गत कंधरपुर ग्राम निवासी गब्बू नट पुत्र बसालत नट 45" पर गांव के ही दबंगों द्वारा किया गया धारदार हथियार से हमला, सूत्रों की जानकारी से प्रधानी को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा गब्बू नट पर किया गया हमला।
दबंगों द्वारा किए गए हमले से घायल गब्बू नट को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चल रहा है उपचार, गब्बू नट अपने परिवार के गुजर बसर के लिए ठेला चलाकर जीविका चलाता हैं।
कंधरपुर गांव में हुए विवाद के हमले में घायल गब्बू नट के परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें