टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगा 19 लाख रूपये का जुर्माना

टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगा 19 लाख रूपये का जुर्माना

जौनपुर। अमृत योजना के तहत जौनपुर नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पर जल निगम ने 19 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर की गई है। अभी कुछ दिनों पहले जल निगम ने टूटी सड़कों को सात माह बाद भी दुरुस्त नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ लाइनबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

कंपनी के बीच हुए करार में यह साफ किया गया था कि कार्य के साथ ही टूटी सड़कों को भी ठीक किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खस्ताहाल सड़कों के बीच स्थानीय लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव से संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बन गई है।
टीडी कालेज रोड, रोडवेज रोड, जज कालोनी, हुसैनाबाद व कलीचाबाद में सीवर लाइन का कार्य करा तो दिया गया, लेकिन टूटी सड़कों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। यही हाल श्रीराम कालोनी, मियांपुर, खटिक बस्ती, हाइडिल रोड, टीबी अस्पताल के सामने व तारापुर कालोनी की अधिकांश गलियों का भी है। यहां हुए इंटरलाकिग को सीवर लाइन बिछाने के दौरान तोड़ कर वैसे ही छोड़ दिया गया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने