जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के जमालुद्दीनपुर गांव में आज सुबह धान के खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसी तार के स्पर्श से एक नीलगाय और जंगली सूअर की भी मौत हो गई।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने विभाग में फोन कर सप्लाई बंद कराया। वहीं जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस हादसे की बाबत आवश्यक छानबीन कर रही थी।
जमालुद्दीनपुर गांव निवासी नंदलाल वर्मा के खेत में लगे खंभे से 440 वोल्ट लाइन सप्लाई का बिजली का तार गया है। रात में किसी समय एक फेस का तार टूटकर खेत में गिर गया। भोर में इसी गांव के तकिया मजरा निवासी 20 वर्षीय फरहान पुत्र उमर फारुक शौच को जा रहा था। करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसी तार के स्पर्श से एक नीलगाय और जंगली सूअर ने भी दम तोड़ दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें