परचून की दुकान के संचालक ने फांसी लगाकर दी जान

परचून की दुकान के संचालक ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र  के शाहपुर बाजार निवासी कपड़ा और परचून की दुकान करने वाले व्यवसायी ने बृहस्पतिवार की सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

शाहपुर बाजार निवासी व्यवसायी राजेश पटवा (40) ने बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े नौ बजे मकान के दूसरे तल पर स्थित कमरे में फंदा लगा लिए। जब उनके मोबाइल पर फोन आया तो पहले तल पर रखी मोबाइल लेकर उनका लड़का कमरे में गया तो घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन परिवार के लोग राजेश को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। राजेश के इस कदम से परिवार के लोग हैरान हैं। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि मेरे जीजा ने सुबह फोन करके डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ये पैसा किसी को देना है। यदि नहीं देंगे तो वह मेरा बहुत बुरा हाल कर देगा। इसके बाद आत्महत्या की सूचना मिली।
इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर भी दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। विवेचना में जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने