भदेवरा के ग्रामीणों ने हत्या के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी न होने पर गौराबादशाहपुर थाना पर प्रदर्शन किया

भदेवरा के ग्रामीणों ने हत्या के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी न होने पर गौराबादशाहपुर थाना पर प्रदर्शन किया

जौनपुर । आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भदेवरा के ग्रामीणों ने गौराबादशाहपुर थाना पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। 

बीते 30 जुलाई को भदेवरा निवासी उमेश सिंह डब्बू का शव कुएं से बरामद हुआ था। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर और हाथ पैर बांधकर कुएं में फेंक दिया था। जिसमें दूसरे दिन मृतक के भाई विजय सिंह की तहरीर पर पांच नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रदर्शन करने वालों में गांव के सीताराम सिंह, विजय सिंह,प्रकाश सिंह, शैलेश सिंह, मिंटू सतीश चौबे, रामू सिंह, मन्नू यादव, विकास, धर्मेंद्र चौरसिया, दिनेश सिंह, मोनू उपाध्याय, प्रदुम्न सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल रहे। इस संबंध में एसओ गौराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक का कहना है मामले की जांचपड़ताल की जा रही है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने