जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के आदेश- निर्देश के बाबत अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रा 0 ) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 195 व 196/2021 धारा 323,307 भादवि व 3/25 आर्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के अभियुक्त सूर्य प्रकाश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र मलमल यादव निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को थानाध्यक्ष सिकरारा सै 0 हुसैन मुन्तजर मय टीम द्वारा आज दिनांक 19.08.2021 को समय करीब 6.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त को मा 0 न्याया 0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
#गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सूर्य प्रकाश यादव उर्फ शेरू यादव पुत्र मलमल यादव निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर । #सम्बन्धित अपराध-
1. मु 0 अ 0 सं 0 195 व 196/2021 धारा 323,307 भादवि व 3/25 आर्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
#बरामदगी का विवरण-
1_01 देशी तमंचा 315 बोर व 01 मिस कारतुस 315 बोर
#गिरफ्तार व बरामदगी करने वाले टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री मो 0 सैय्यद हुसैन मुन्तजर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर । 2.हे 0 का 0 अमित कुमार सिंह , का 0 अजीत दूबे , का 0 जयप्रकाश कन्नौजिया , का 0 सुशील कुमार , का 0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जौनपुर ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें