सरायख्वाजा पुलिस ने एक वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सरायख्वाजा पुलिस ने एक वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे वाछिंत अभियुक्त /पुरस्कार घोषित व एनबीडब्लू अभियुक्त के गिरफ्तारी अभियान के तहत  उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद, हे0का0 देवेन्द्र राय, का0 सत्येन्द्र कुमार शाह  द्वारा वारण्टी अभियुक्त दीपक गौतम पुत्र ध्रुवराज निवासी बस्तीबन्दगान थाना सरायख्वाजा जौनपुर को ग्राम बस्तीबंदगान से दबिश देकर दिनांक- 11.08.2021 को  समय 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया।   अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दीपक गौतम पुत्र ध्रुवराज निवासी बस्तीबन्दगान थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
सम्बन्धित मुकदमा-
1. मु0अ0सं0- 257/2013 धारा 363/366/376 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद,हे0का0 देवेन्द्र राय,का0 सत्येन्द्र कुमार शाह थाना सरायख्वाजा  जनपद जौनपुर ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने