जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव में मछली मारने वरुणा नदी के किनारे गए दो युवकों के डूब जाने की आशंका पर गांव के लोग शव की तलाश कर रहे हैं लेकिन 4:30 बजे तक नदी से शव को नहीं निकाला जा सका है।
बताया जाता है कि कोदैला गांव निवासी विजय शंकर का 17 वर्षीय पुत्र अजय शंकर गौतम और भदोही जनपद के नई बाजार थाना की गुलौरा गांव निवासी अपने बहन कोदैला गांव बहन को राखी बांधने आए राजेश गौतम का पुत्र शनि गौतम सोमवार को साढ़े 11 बजे मछली मारने वरुणा नदी के किनारे गया हुआ था।
2 बजे तक जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो लोग वरुणा नदी के किनारे तलाश करते हुए पहुंचे वहां पर दोनों युवकों का चप्पल एवं मछली मारने वाला कटिया नदी के किनारे पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों को आशंका हुई की दोनों युवक नदी में डूब गए हैं।
इस वक्त वरुणा नदी मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर है। जिसके बाद परिजन समेत गांव वालों ने जाल लेकर नदी के अंदर युवक की तलाश शुरू कर दिया है।
सायं साढ़े 4 बजे तक युवकों का शव ग्रामीणों को नहीं मिल सका था। नदी के किनारे गांव के सैकड़ों लोग जुटे हुए थे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन चुका था।
गुलौरा गांव निवासी राजेश गौतम का 14 वर्षीय पुत्र सनी का शव बरामद कर लिया गया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें