जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस ने सोमवार की रात सराफा कारोबारियों की दुकान में डकैती व चोरी की साजिश रचते सात अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से असलहे, कारतूस आदि बरामद हुए हैं। आवश्यक लिखापढ़ी कर मंगलवार को पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।
सीओ केराकत शुभम तोदी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि बजरंग नगर पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह हमराहियों के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर श्री गणेश राय पीजी कालेज कर्रा के पास घेराबंदी कर पांच संदिग्ध व्यक्तियों को धर दबोचा। इनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे की पाइप व लाठी मिली। गिरफ्तार आरोपितों में अनुज यादव निवासी ईचवल थाना खानपुर, सत्येंद्र सिंह यादव निवासी सुल्तानपुर, थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर, अभिजीत मिश्र निवासी कुड़सर थाना हलधरपुर, मोनू यादव निवासी रणवीरपुर थाना सराय लखंसी जिला मऊ व अजीत यादव निवासी पारूपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ है। पूछताछ में आरोपितों ने कुबूल किया कि वे बजरंग नगर बाजार स्थित विनोद ज्वेलर्स फर्म में डकैती की साजिश रच रहे थे। सीओ ने कहा कि उक्त शातिर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गृह जिलों में भाग जाने की योजना बनाए हुए थे। उधर, थाने के एसआइ प्रशांत पांडेय व उनके हमराहियों ने चंदवक में गोमती नदी के पुल के पास बाजार स्थित संजय सेठ की सराफा की दुकान में चोरी की साजिश रचते दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में दीपक बिंद व छोटू कुमार निवासी तिलबइया थाना नंदगंज जिला गाजीपुर हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। सीओ ने कहा कि उक्त शातिर अपराधियों के विरुद्ध जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें