जमीनी विवाद कवर करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता,एडीजी ने खुद मामले में लिया संज्ञान

जमीनी विवाद कवर करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता,एडीजी ने खुद मामले में लिया संज्ञान

जौनपुर । खेतासराय- स्थानीय महरौड़ा गांव में एक मारपीट का वीडियो वाइरल की जानकारी मिलने पर  समाचार संकलन करने गए मीडियाकर्मी के साथ मनबढ़ दबंग ने अभद्रता की।सूचना मिलते ही पत्रकार आक्रोशित हो उठे।जोनल एडीजी ने ख़ुद संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया है।स्थानीय पत्रकारों ने एसपी सिटी को भी फ़ोन कर नाराज़गी जताई।

हुआ यूं कि उक्त गांव में दलित बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का वीडियो सुबह वाइरल हुआ तो मीडियाकर्मी राकेश कुमार शर्मा बुधवार की अपराह्न तीन बजे घटना की जानकारी करने के लिए गांव पहुँचे, तो समाचार संकलन करने के दौरान एक दबंग मनबढ़ युवक ने पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा। कुछ प्रबुद्ध लोगों ने उक्त मनबढ़ को किनारे किया।पीड़ित पत्रकार राकेश शर्मा ने दूरभाष से एसएचओ को जानकारी दी।उधर मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को हुई तो पत्रकार आक्रोशित हो उठे। किसी ने एडीजी जोन वाराणसी को ट्वीट कर दिया।जिस से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।एसपी कार्यालय ने खेतासराय एसएचओ राजेश कुमार यादव को कार्रवाई का निर्देश दिया है।स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।यहाँ के पत्रकारों ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार से फ़ोन कर नाराजगी जताई।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने