जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में बीती रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। रामपुर सोइरी गांव के चकविसांव पुरवे के पास दो हथियारबंद बाइक सवारों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफा कारोबारी से करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
वाराणसी जनपद निवासी अभिषेक की फत्तुपुर बाजार में राधे ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार देर शाम वह दुकान बंद कर अपने घर त्रिलोचन महादेव जा रहा था।
पीड़ित के मुताबिक, रामपुर सोइरी गांव के चकविसांव पुरवे के पास पीछे से आए बाइक सवार दो लोगों ने उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया।बाइक से उतरकर तमंचे के बल पर बैग, मोबाइल व गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। बैग में लगभग तीन किलो चांदी के जेवरात तथा 50 ग्राम सोने के जेवरात रखे हुए थे। शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस सहित परिजनों को दी गई। घर से बाइक की दूसरी चाबी आई तब वह अपने घर पहुंचा।
इधर, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रात में ही एएसपी सिटी डा. संजय कुमार, सीओ केराकत शुभम तोडी मौके पर पहुंचे। पीड़ित को अपने साथ लेकर घटना स्थल पर गए और जानकारी हासिल की।
पुलिस ने सराफा कारोबारी अभिषेक की तहरीर पर जलालपुर थाने में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में एएसपी सिटी डा. संजय कुमार ने कहा कि लूट की राशि पीड़ित ने तहरीर में नहीं बता पाया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें