मुन्ना भाई के तर्ज पर अत्याधुनिक उपकरण के माध्यम से नकल कर रही एक महिला पकड़ी गई

मुन्ना भाई के तर्ज पर अत्याधुनिक उपकरण के माध्यम से नकल कर रही एक महिला पकड़ी गई

जौनपुर। टीडी पीजी कालेज में टीजीटी की परीक्षा में अत्याधुनिक उपकरण के माध्यम से नकल कर रही एक महिला पकड़ी गई है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

आज सुबह की पाली में टीडीपीजी कालेज के कला संकाय भवन के कमरा नम्बर 36 में सुनीता मौर्या नामक महिला परीक्षा दे रही थी, वह कान में ईयर फोन लगाए हुए थी कक्ष निरीक्षक को शंका हुआ तो उन्होंने महिला पुलिस के माध्यम से उसकी तलाशी करायी तो उसके कान में एक डिवाइस मिला, जिसके माध्यम से वह साल्वर के माध्यम से प्रश्न हल कर रही थी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर इस रैकेट से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
छह सॉल्वरों में सीआईएसएफ का जवान भी
टीजीटी की प्रतियोगी परीक्षा में जिले में छह सॉल्वर एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। इसमें एक सीआईएसएफ का जवान भी शामिल है। डीएम ने बताया कि एसटीएफ की ओर से पकड़े गए लोगों के लिए मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने