जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्शा के सुंगुलपुर लखौवा गांव में विवाहिता महिला पूजा मिश्रा को मिला न्याय।
युक्त महिला को ससुराल वाले घर में जानें से रोक रहे थे। प्रवेश न पाने पर पति की चौखट पर धरने पर बैठ गई थी महिला। हिन्दू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अंजना सिंह से इस मामले में पुलिस विभाग के सभी पदाधिकारियों से बात की। बड़े अखबारों ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाया और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।
डॉक्टर अंजना ने इस मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा से बात किया, डीएम ने इस मामले में त्वरीत कार्रवाई करते हुए एस.ओ बक्शा से बात किया।
एस.ओ बक्शा ने तुरन्त मौके पर जाकर महिला को उसके घर (ससुराल) में प्रवेश दिलवाया एवं आदेशित किया कि अगर महिला को कुछ भी होगा तो पुलिस तुरन्त इस मामले में कार्रवाई करेगी।
युक्त महिला ने पुनः डॉक्टर अंजना सिंह से फोन पर बात किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें