गैर इरादतन हत्या व मारपीट के मामले में तीन हत्यारोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गैर इरादतन हत्या व मारपीट के मामले में तीन हत्यारोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहदासपुर गांव में गत एक जुलाई को गैर इरादतन हत्या व मारपीट के मामले सात अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। नरसिंहदासपुर में भूमि विवाद में जमकर हुई मारपीट गांव के आनंद मिश्र की इलाज के दौरान बीते शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसमें आरोपित नहीं मिल रहे थे। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह को मुखबिर से बुधवार को सूचना मिली कि तीन आरोपित आशुतोष मिश्र उर्फ सिंटू, सिद्धनाथ उपाध्याय निवासी नरसिंहदासपुर थाना रामपुर, नितेश पांडेय निवासी बेरवांपहाड़पुर थाना कोइरौना भदोही कहीं भागने की फिराक में सधीरनगंज बाजार में गाड़ी पकड़ने के लिए बैठे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपित आशुतोष मिश्र को पहचानते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपित भी पकड़े गए। उनके जरिए हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा बरामद किया गया। अन्य आरोपियों के भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।  

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने