लाइसेंसिंग और नवीनीकरण का पोर्टल दवा व्यवसाइयों के लिए सर दर्द, राजेंद्र निगम (सी.सी.डबल्यू.ए)

लाइसेंसिंग और नवीनीकरण का पोर्टल दवा व्यवसाइयों के लिए सर दर्द, राजेंद्र निगम (सी.सी.डबल्यू.ए)

जौनपुर। एक तरफ मोदी सरकार इंस्पेक्टर राज पर काबू करने और लालफीताशाही से व्यापारियों को बचाने के उद्देश्य से गुड गवर्नेंस के तहत नित नई व्यवस्थाएं कर रही है। उद्योग जगत एवं व्यापारियों को लाइसेंस के झमेला और नवीनीकरण के झंझट उसे बचाने के लिए की पोर्टल की व्यवस्था उसमें प्रमुख है लेकिन वही प्रदेश में दवा व्यवसायियों के लिए चलाया जा रहा है लाइसेंसिंग और नवीनीकरण का पोर्टल इस समय सर दर्द बना हुआ है ना तो उस पर रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है और न ही नवीनीकरण या दूसरे जरूरी काम इस समस्या को लेकर जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन  केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रमुख सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में दवा व्यवसाइयो को निवेश मित्र के पोर्टल पर आ रही तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर अवगत कराया।

संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि पिछले कुछ दिनों से निवेश मित्र पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के वजह से दवा व्यवसाइयो के लाइसेंस का आनलाइन नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है इसके अलावा स्थान परिवर्तन तथा संविधान परिवर्तन का भी कार्य पोर्टल पर नहीं हो रहा है।
संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया है कि लाइसेंस नवीनीकरण फीस आनलाइन जमा करने पर तुरन्त नया ड्रग लाइसेंस नम्बर भी पोर्टल पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। संगठन ने पत्र में यह भी कहा कि संविधान परिवर्तन न होने के वजह से कई दवा की दुकानें बंद होने की कगार पर है।
संगठन ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए दवा व्यवसाइयो को विभागीय शोषण से राहत देने के साथ निवेश मित्र के पोर्टल पर सुधार की मांग की है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने