जौनपुर। जिले की बेटी अनन्या यादव ने विश्व की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी एरिजोना में स्कॉलरशिप के साथ दाखिल पाकर सभी को गौरवान्वित कर दिया है।
एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के अलावा अनन्या का चयन अमेरिका की चार और बेहद प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी एवं जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में हुआ है।
बता दें कि अनन्या शाहगंज क्षेत्र के पखनपुर गांव निवासी इंजी. अजय यादव की पुत्री एवं पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई की भतीजी हैं। जानकारी के अनुसार शाहगंज तहसील स्थित पखनपुर निवासी 19 वर्षीय छात्रा अनन्या यादव ने सेंट मैरी कॉन्वेंट तथा इलाहबाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज से हाईस्कूल एवं इण्टर की पढ़ाई पूरी की है। इससे पहले अनन्या ने नासा, इसरो व कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रमाण-पत्र हासिल किया है।
अनन्या ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्च शिक्षा के लिये विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
बता दें कि विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये स्कॉलास्टिक असेस्मेंट टेस्ट और टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंगवेज परीक्षा को अच्छे मेरिट से उत्तीर्ण करना पड़ता है। छात्र के मेरिट और विशेष योग्यता का आकलन करने के बाद ही विदेशी विश्वविद्यालय उन्हें आमंत्रित करती है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें