जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध किया गया अपराधी हीरा कुर्मी पुत्र जय किशुन कुर्मी निवासी जमलिया थाना मडियाहूँ, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी व इसके दो अन्य साथियो के विरूद्ध मु0अ0सं0-100/1984 धारा -302 भा.द.वि. थाना मडियाहूँ, जौनपुर पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्तगण की गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त जमानत पर रिहा हो कर फरार हो गया था। मा0 न्यायालय ASJ II जौनपुर द्वारा विचारणोपरान्त सभी अभियुक्तगण को दिनांक 23.2.1986 को दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी। अभियुक्त हीरा कुर्मी पुत्र जयकिशुन कुर्मी लगातार फरार चल रहा था जिसके गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा NBW, 82/83 दं.प्र.सं. का आदेश पारित किया जा चुका था किन्तु अभियुक्त फरार हो गया था। जिसकी पुनः गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर द्वारा टीम का गठन किया गया जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया।
#गिरफ्तार अभियुक्त-
हीरा कुर्मी पुत्र जयकिशुन कुर्मी नि. ग्राम जमलिया थाना मडियाहूँ, जौनपुर
#आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 100/1984 धारा 302 भा.द.वि. थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
#गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1.श्री मुन्ना राम, प्रभारी निरीक्षक थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
2.उ0नि0 घनश्याम शुक्ल थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
3.उ0नि0 शिवपूजन थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
4.हे0का0 लालबहादुर थाना मडियाहूं, जौनपुर।
5.का0 आलोक कुमार थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें