महिला सशक्तिकरण के तहत बीसी सखियों को दी गई बैंकिग डिवाइस

महिला सशक्तिकरण के तहत बीसी सखियों को दी गई बैंकिग डिवाइस

गाजीपुर ।  महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम, समूह से समृद्धि की ओर' राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सैदपुर ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अनिल राय , ब्लाक मिशन प्रबंधक वसीम अख्तर, एजाज अंसारी ,युवराज सिंह , सुमिता यादव आदि उपस्थित रहे।

मिशन प्रबंधक वसीम अख्तर ने बताया कि उत्तर प्रदेश गरीबी उन्मूलन के लिए प्रदेश में 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य निर्धारित था। कोरोना काल के बावजूद प्रदेश में पांच लाख समूह बनकर तैयार हो गए हैं। सारे समूह क्रियाशील हैं। इसके माध्यम से सैकड़ों कार्य हो रहे हैं और व्यवहारिक रूप से उसकी निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों की बहुत सी महिलाएं प्रतिमाह लगभग 4000 हजार से अधिक तक की कमाई कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सिलाई, पशुपालन, जूट वाल हैंगिग, कास्मेटिक एवं अन्य रोजगार के सुगम अवसर महिलाओं को सशक्तीकरण की ओर ले जाते हुए उन्हें तथा उनके परिवारों को समृद्ध कर रहे हैं। बताया कि जितने भी समूह हैं उन्हें उत्पाद एवं गुणवत्ता के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में एक नई शुरुआत हुई है, जिससे जनपद के ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों को बैंकों तक ना जाना पड़े, उन्हें घर बैठे ही पैसे मिल जाए इसके लिए चयनित/प्रशिक्षित बीसी सखियों में बैंकिक डिवाइस का वितरण किया गया। इससे वह ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग डिवाइस के माध्यम से पैसे निकालकर लोगों को दे सकेंगी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों के लिए अन्य प्रकार की रोजगार के अवसर उपलब्ध भी कराए जा रहे है।

सहायक विकास अधिकारी अनिल राय ने कहा कि बीसी सखियों को पंच सूत्र का पालन करने की नसीहत दी और कहा कि इस योजना से ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
वसीम अख्तर ने बताया कि अभी तक 53 महिलाओं को बैंकिंग डिवाइस दिया जा चुका है और महिलाओं को जल्द दिया जायेगा।
इस दौरान बीसी सखी रंजना राजभर ,ज्योति सिंह,रेनू मिश्रा, मंजु लता ,अजिता तिवारी ,सुहानी ,चंचल आदि बीसी सखी उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने