जौनपुर। कायस्थ एक बुद्धजीवी कौम है, इसने सदैव समाज को एक दशा और दिशा दिया है। हमको हमेशा एकजुट रहना है और स्वजातीय बंधुओ के सुख दु:ख में साथ रहना है।
यह बाते अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय महासचिव/जिलाध्यक्ष जौनपुर राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को मियांपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। समाज के लोगों से आह्वान किया कि हम आपसी भेदभाव को भूलकर संगठन को और मजबूत बनाएं तो आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम आ सकते हैं।
ज्ञातव्य हो की प्रांतीय महासचिव राकेश श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्याम रतन श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना के साथ दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर थे।
इस यात्रा कें दौरान मऊ, रसड़ा व बलिया में कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हेतु चर्चा किया। महासभा की सदस्यता बढ़ाने व कायस्थ पत्रिका के सदस्य बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय मंत्री, निशिद श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष बलिया, हिमांशु शेखर श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष बलिया, विक्रम श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष बलिया, प्रशांत शेखर श्रीवास्तव रसड़ा, पप्पू श्रीवास्तव अध्यक्ष रसड़ा, हिमांशु श्रीवास्तव, दयाल शरण वर्मा सरक्षक बलिया, श्रीकांत श्रीवास्तव, ललित मोहन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें