जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के कैम्प कार्यालय पर 75वे स्वतंत्रता दिवस पर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में झंडा फहराया गया वहां पर उपस्थित भाजपा के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास पुराना है, भारत को अंग्रेजों से आजादी मिलने में कई साल लग गए इस आजादी के लिए सन 1857 में विद्रोह शुरू हुआ कई भारतीय सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई 15 अगस्त 1947 की नई सुबह देखने के लिए भारत ने कई आंदोलन किए और अपना अधिकार प्राप्त किया। किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह ने कहा कि भारत के साथ 54 देश अंग्रेजो के गुलाम रहे लेकिन आप लोगो ने कभी सोचा कि अपने भारत मां का ही बटवारा क्यो हुआ इसका सीधा सा उत्तर है कि देश को बांटने की जल्दी अंग्रेजो से ज्यादा कांग्रेस को थी, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघनिया ने कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जहां सुविधाओं का स्तर गांव और शहर को बांटने वाला न हो, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्य ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि एक ऐसे भारत का निर्माण हो जहां नागरिकों के जीवन खुशहाल रहें। जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने आजादी के इस अवसर पर सबको बधाई देते हुये कहा कि मोदीजी सबका साथ, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास जोड़कर देश के लिए बड़ा लक्ष्य हासिल करने की बात करते है, वह कहने में नही बल्कि करने में विश्वास करते है। उन्होंने कोरोना, वैक्सीनेशन, युवाओं की उपलब्धि, ओबीसी आरक्षण, बेटियों को सैनिक स्कूलों में शिक्षा जैसी अनेक कार्य को ऐतिहासिक और लकीर से हटकर बताया। उक्त अवसर पर किरण श्रीवास्तव, संदीप सरोज, उमाशंकर सिंह, प्रमोद यादव, आमोद सिंह, अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, विपिन द्विवेदी, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, अवनीश यादव, पंकज श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें