गाजीपुर वासियों के लिए खुशखबरी, अब 2 शिफ्टों में दौड़ेगी डीटी पैसेंजर ट्रेन

गाजीपुर वासियों के लिए खुशखबरी, अब 2 शिफ्टों में दौड़ेगी डीटी पैसेंजर ट्रेन

गाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पीडिडियू जं से चल कर दिलदारनगर जं से होकर ताड़ीघाट जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन के दो शिफ्टों में चलाने की अनुमति मंडल मुख्यालय से मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब हो कि कोरोना काल के कारण बंद डी टी पैसेंजर ट्रेन के बंद होने से जिला मुख्यालय गाज़ीपुर जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही थी। जिसको लेकर कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक को ताड़ीघाट स्टेशन से लेकर नगसर हाल्ट तक सत्याग्रह करना पड़ा और रेल मंत्री तक को विज्ञप्ति सौंपा गया था। खैर जो कुछ भी हो किंतु डीटी पैसेंजर के सुबह के फेरे और शाम के फेरे से जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों की अब जेब कटने से बच गई है।सड़क मार्ग से मजबूर जिला मुख्यालय जाने वाले लोगों को भारी परेशानी के साथ साथ धन का भी अपव्यय हो रहा था।
इस संबंध में पूछे जाने पर दिलदारनगर जं के स्टेशन प्रबंधक एनए खान ने बताया कि डीटी पैसेंजर ट्रेन स्थानीय स्टेशन से सुबह 8:15 बजे ताड़ीघाट स्टेशन के लिए रवाना होगी जो पूर्वाह्न 10:30 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी। दोपहर का फेरा अभी बहाल नहीं किया गया है। शाम का फेरा 4:45 बजे का पूर्ववत बहाल रहेगा।

File Photo


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने