एसडीएम लेखपाल संग आम आदमी की तरह पहुंचे आरटीओ कार्यालय, भ्रष्टाचार देख सातवे आसमान पर पहुंचा पारा

एसडीएम लेखपाल संग आम आदमी की तरह पहुंचे आरटीओ कार्यालय, भ्रष्टाचार देख सातवे आसमान पर पहुंचा पारा

 

जौनपुर ।  भ्रष्टाचार के आरोपो में हमेशा गरे रहने वाला एआरटीओ विभाग की कारस्तानी जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सदर एक लेखपाल के साथ बाइक से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने सीधे लाइसेंस पटल पर पहुंच गए, उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूछा तो वह कर्मचारी उन्हें आम जनता समझकर दुत्कारते हुए बाहर दुकानों पर बैठे दलाल के पास जाने को कहा।

इतना सुनते ही एसडीएम का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया, उन्होंने तत्काल लाइनबाजार थाने की पुलिस को मौके पर बुलवाकर मेन गेट बंद कराकर कैम्पस में मौजूद लोगों की चेकिंग और पूछताछ शुरू कर दी जिसमें दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

इस दरम्यान पूरे एआरटीओ विभाग में हड़कम्प मच गया, दलाल डेंटल कालेज की तरफ से बाहर भाग निकले, विभाग के कर्मचारी भी दुबक गए, एसडीएम ने उन्हें बाहर भेजने वाले कर्मचारी को तत्काल इस पटल से हटाने का आदेश दिया, पूरे चेकिंग के दरम्यान एआरटीओ अपना और अपने कर्मचारियों का दामन पाक साफ बताते हुए विभाग में व्याप्त गड़बड़ झाले का आरोप दुकानदारों और दलालो के सिर पर मढ़ दिया।


 निरीक्षण करते एसडीएम


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने