जौनपुर । अजय कुमार साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 प्रेमशकर सिंह हमराह का0योगेश कुमार द्वितीय व का0द्विवेश यादव द्वारा बदलापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भलुवाही से वारंटी वसूली अभियुक्त अकरम पुत्र समीउल्लाह नि0भलुवाही थाना बदलापुर जौनपुर मु0न0 444/20 धारा 128 द0प्र0स0 थाना बदलापुर जौनपुर पेशी दिनांक 21.9.21 न्यायलय आपर प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय चतुर्थ जौनपुर को उनके घर से आज दिनांक 03.09.21 समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।
#गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अकरम पुत्र समीउल्लाह नि0भलुवाही थाना बदलापुर जौनपुर
#गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 प्रेमशंकर सिंह थाना बदलापुर जौनपुर।
2. का0 योगेश कुमार थाना बदलापुर जौनपुर।
3. का0 द्विवेश यादव थाना बदलापुर जौनपुर।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें