मेहनगर पुलिस ने नाबालिक लड़की से छेड़खानी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मेहनगर पुलिस ने नाबालिक लड़की से छेड़खानी व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन व थानाध्यक्ष मेहनगर के निर्देशन में आज दिनांक 29.09.21 को उ0नि0 मो0 आसिफ मय राही फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभि0 चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर थे कि मुखबीर खास ने बताया की मु0अ0सं0 207/21 धारा 323/354/504 भा0द0वि0- 7/8 पास्को एक्ट 3(1)द3(1)ध 3(2) v क Sc/st एक्ट मे वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र मुफीद सा0 खुन्दनपुर थाना मेहनगर आजमगढ़, खुन्दनपुर गाव के बाहर सडक पर मौजूद है कि सूचना पर उ0नि0 मय हमराह द्वारा ग्राम खुन्दनपुर की सडक की तरफ जा ही रहा थे कि रास्ते मे सडक पर एक लडका मोबाईल फोन से बात करते हुए टहल रहा थे कि मुखबीर खास ने कुछ दूर से ही इशारा करके बताया कि सडक पर जो लडका मोबाईल लेकर टहल रहा है वही नदीम पुत्र मुफीद है कि मुखबीर खास को वही छोडकर आगे बढे की पुलिस टीम को देखकर नदीम उपरोक्त भागना चाहा कि हमराही कर्म0गण की मदद से अभियुक्त उपरोक्त को मु0अ0सं0 207/21 धारा 323/354/504 भा0द0वि0- 7/8 पास्को एक्ट 3(1)द3(1)ध 3(2) v क Sc/st एक्ट का वांछित अभियुक्त बताते हुए समय करीब  10.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।

#पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 207/21 धारा 323/354/504 भा0द0वि0- 7/8 पास्को एक्ट 3(1)द3(1)ध 3(2) v क Sc/stएक्ट
#गिरफ्तार अभियुक्त–
1. नदीम पुत्र मुफीद सा0 खुन्दनपुर थाना मेहनगर आजमगढ़
#गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 मो0 आसिफ, मय फोर्स थाना मेहनगर आजमगढ़।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने