सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के मद्देनजर आईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कॉलेज परिसर का किया निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के मद्देनजर आईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कॉलेज परिसर का किया निरीक्षण

गाजीपुर।  सैदपुर मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 20 सितंबर के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रवाल, आईजी रेंज वाराणसी एस.के. भगत, जिलाधिकारी एम पी सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने शनिवार को तहसील सैदपुर अंतर्गत टाउन नेशनल इण्टर कालेज परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

दौरान अधिकारियों ने वहां पर बनाये जाने वाले मंच स्थल, सभा स्थल, बैरिकेटिंग, हेलीपैड एंव सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

गाजीपुर सहित जौनपुर,आजमगढ़, बलिया, मऊ व गाजीपुर के लोगों को रेलवे क्रासिग बंद होने से प्रयागराज का सफर करने में घंटों जाम में जूझना पड़ता है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण वर्ष 2015 से लंबित है वहीं बाईपास निर्माण 2017 से प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन से लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र की यह गंभीर समस्या अब सुलझ जाएगी।

File photo

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने