विक्षिप्त अर्धनग्न अवस्था में भटक रहे व्यक्ति को समाजसेवी ने नए कपड़े पहनाए

विक्षिप्त अर्धनग्न अवस्था में भटक रहे व्यक्ति को समाजसेवी ने नए कपड़े पहनाए

जौनपुर । नगर के चर्चित लोकप्रिय एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसाय प्रबंधन विभाग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजेश कुमार विश्वविद्यालय से लौटते समय शाही पुल के निकट इंदिरा मार्केट में एक विक्षिप्त व्यक्ति को देखा जो अर्धनग्न अवस्था में इधर - उधर भटक रहा था जिस पर युवा समाजसेवी राजेश कुमार की निगाह पड़ते ही उन्होंने तत्काल उसके लिए नए कपड़े की व्यवस्था कर विक्षिप्त व्यक्ति को कपड़े पहनाए साथ ही भोजन कराया।

इस बाबत युवा समाजसेवी राजेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया जैसे ही मैनें उक्त व्यक्ति को देखा तो मैंने उसका हाथ पकड़ जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए वह भागने की कोशिश लगा और जो अर्धनग्न अवस्था में भटक रहा था मानवता के नाते मैंने उसके शरीर के बदबूदार और फटे पुराने कपड़ों को फाड़ करके निकाल दिया उसके बाद उसके गले में प्लास्टिक की पतली - पतली  रस्सी लपेटी हुई थी उसको कैंची से काट कर निकाल दिया, उसके बाद मैंने उसको कुछ खाने पीने के लिए दिया और फिर उसको छोड़ दिया।

ऐसी विशेष मानव सेवा देखकर के सड़क किनारे खड़ी भीड़ ने युवा समाजसेवी राजेश कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा की, ऐसी विशेष मानव सेवा करके समाजसेवी राजेश कुमार को बहुत आत्म संतोष व खुशी मिली होगी, इस समाज सेवा में राजेश कुमार के साथ हिमांशु कुमार का विशेष सहयोग रहा।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने