टोक्यो पैरालिंपिक के आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन में दूसरा मेडल हासिल हुआ. भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने SH6 कैटेगरी में चीन के चू मैन कई का सामना किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
कृष्णा तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-17 से अपने नाम किया. इससे पहले आईएएस अधिकारी सुहास वाई एल अपना SH4 कैटेगरी का अपना फाइनल मुकाबला हार गए थे लेकिन वह देश को सिल्वर दिलाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही भारत की मेडल की संख्या 19 हो गई.
भारत के इस खिलाड़ी ने 14 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया था. नागर शुरुआत से ही इस गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन 17-17 से बराबरी करने के बाद उन्होंने चीन के खिलाड़ी वापसी का मौका नहीं दिया. इसके बाद हालांकि दूसरी गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चू मैन ने यह गेम 14 मिनट में ही 21-16 से अपने नाम किया. कृष्णा इस गेम में भी पिछड़ रहे थे लेकिन समय से वापसी नहीं कर पाए. साभार टीवी 9.
![]() |
कृष्णा नगर-फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें