स्कूल पढ़ने जा रहे किशोर छात्र का ट्रक के चपेट में आकर मौत,उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

स्कूल पढ़ने जा रहे किशोर छात्र का ट्रक के चपेट में आकर मौत,उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव के पास सड़क खराब होने के कारण विद्यालय पढ़ने जा रहा 14 वर्षीय किशोर के ट्रक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उग्र ग्रामीणों ने जौनपुर भदोही मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जाम को हटाने की हिम्मत नहीं कर पा रही थे। ग्रामीण पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सियन को मौके पर बुलाने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।

बताते हैं कि भदोही जनपद के धौरहरा गांव निवासी मुकुल दुबे का 14 वर्षीय पुत्र हरिओम दुबे साइकिल से जौनपुर जनपद के पचवल गांव स्थित अवध नारायण शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए सुबह 8 बजे जा रहा था। घायल बालक आठवीं कक्षा का छात्र है। विद्यालय के पास अभी पहुंचा ही था कि जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से भदोही की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक बालक को धक्का मार दिया, बालक साइकिल समेत सड़क पर गिर गया और ट्रक उसको कुचलती हुई आगे निकल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ा कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक खलासी चला रहा था और ड्राइवर सो रहा था। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भदोही जौनपुर मार्ग पर कुर्सी मेज टेबल लगाकर जाम कर दिया और घायल बालक को इलाज के लिए भदोही के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं खलासी को कब्जे में लेकर थाने भिजवाया और ग्रामीणों से सड़क जाम कर रहे लोगों से जाम खोलने का अनुरोध किया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह पूरी फोर्स के साथ ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने