संदीप गुप्ता-तेजीबाजार
जौनपुर । सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कई महीनों बाद खोले गये प्राथमिक विद्यालयों पर आज भारी संख्या में परिषदीय, मान्यताप्राप्त, ग़ैर-मान्यताप्राप्त, आदि विद्यालयों में बच्चों की आवाजें सुनाई दी, विद्यालयों पर आए सभी बच्चों का अध्यापकों ने मिलकर गेट पर ही पुष्पवर्षा की माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किया, इसी कड़ी में दिलशादपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने पूरे विद्यालय प्रांगण में 21 मीटर का तिरंगा झंडा लगवाया और सभी बच्चों को कतारबद्ध खड़ा कराके क्रमानुसार तिलक लगाकर माला पहनाया सभी के ऊपर पुष्पवर्षा की गई हाथों में सेनेटाइजर लगवाकर मास्क वितरित कर बच्चों में मिष्ठान का वितरण कराया गया,मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह विद्यालय प्रांगण में निरीक्षक करने पहुंचे प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने बुके देकर स्वागत किया विक्रम सिंह ने तिलक लगाया। चौकी इंचार्ज ने प्रधानाचार्या संध्या सिंह तथा सभी स्टाफ गणों से बात किया इन्होंने कहा कि विद्यालय में या आस पास शरारती तत्व के लोग आते हो या कोई परेशान करता हो किसी प्रकार की अगर कोई समस्या होती हो तो आप मुझे सूचित करें ।
इसके बाद विद्यालय प्रांगण में बच्चों के लिए उनके मनपसंद का आज भोजन बनवाया गया सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे, इसी कड़ी में आज क्षेत्र के सहोदरपुर दांदूपुर, शंकरगढ़, बनकटिया, मरगूपुर,उदपुर, पिपरी,बरजी,रेहणा, गौराकला,गौराखुर्द, द्रोणीपुर, शेखपुर, कपूरपुर, चौखड़ा, बरचौली आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य व सभी स्टॉफगण ने बच्चों का बखूबी स्वागत किया और मिष्ठान कराया।
इस मौके पर राजनाथ सिंह, हौशिला प्रसाद सिंह, रमेश यादव, अर्पिता श्रीवास्तव, अम्बरीश सिंह, मंजू सिंह, कौशलेंद्र, रविन्द्र, नीलम यादव, वेदप्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, अमित, राहुल प्रसाद, वंदना, स्वेता सिंह सहित सभी स्टॉफगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें