जौनपुर । तेजीबाजार पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने सूचना पर हिलाली गावँ में डीसीएम सहित करोड़ों रुपए की बैटरी बरामद किया।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ से वाराणसी जा रही डीसीएम पर करोड़ों रुपए की बैटरी लदी थी कि रास्ते में लुटेरे चालक से मारपीट कर चालक को रास्ते में उतार कर बैटरी से लदी डी सी एम गाड़ी लेकर फरार हो गये, ड्राइवर ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना मिलते ही 112 नम्बर मौके पर पहुंची, और सूचना पाते ही तेजीबाज़ार पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने तत्काल थानाध्यक्ष महराजगंज को सूचित करते हुए हे0का0 विनोद शर्मा, हे0का0 हरिद्वार मिश्रा,
सिपाही दिनेश चंद्र यादव को लेकर रात में लगभग 2 बजे हिलाली गावँ पहुंचकर घेरेबंदी कर दिये,लुटेरे पुलिस द्वारा घेरेबंदी को देखकर डी0सी0एम0 छोड़कर फरार हो गये, मालूम चला कि डीसीएम मालिक ही गाड़ी चला रहा था यह चांदा सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है इसका नाम राजनारायण तिवारी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही हम अपने हमराहियों के साथ 2 बजे रात हिलाली गावँ पहुंच गये और चारों तरफ से घेरेबंदी कर दिये, चारों तरफ से पुलिस से घिरा देखकर लुटेरे डी0सी0एम0छोड़कर फरार हो गये, फिलहाल करोङो रुपये की बैटरी से लदी गाड़ी को पुलिस चौकी तेजीबाज़ार पर लाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है। एस0पी0आर0ए0 त्रिभुवन सिंह, थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष कुमार राय और बक्शा पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें