जौनपुर। गोमती नदी ने उग्र रूप धारण कर लिया है। जिसका परिणाम है कि सदर तहसील क्षेत्र के नदी तट के इलाकों में पानी घुस जाने से 25 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं बदलापुर व केराकत के कुछ गांव पानी से घिर गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते हुए गांवों में नाव उपलब्ध करा दिया है।
इसके साथ ही एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर वहां का हाल देखा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बुधवार को नगर के बलुआघाट व चकप्यार अली में गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सिचाई विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग की उपस्थिति निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि 25 परिवार गोमती के बढ़े जल स्तर के कारण प्रभावित हैं। जिसमें से अधिकतर परिवार अपने दूसरे घरों में पदस्थापित हो गए हैं।
टीम ने प्रत्येक घरों में जाकर सभी से मुलाकात की। यहां पर आवागमन के लिए नाव का प्रबंध कराया गया। इन क्षेत्रों में लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई।
सभी परिवारों को राशन आपूर्ति के लिए कोटेदारों को निर्देशित किया गया। नगर पालिका से इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिग का निर्देश दिया। पानी से घिरे गांवों में काट दी गई बिजली।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें