जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने गोवध एवं हत्या के आरोपित तीन गैंगस्टर की 3.40 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है। यह संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से बनाई गई थी। कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर की गई।
नायब तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष कुमार व थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने बताया कि गोवध के आरोपितों जमशेद खान निवासी नुरुद्दीन शरीफ फुलवरिया थाना कैंट जिला वाराणसी, गब्बू यादव निवासी फेसुड़ा थाना सैयदराजा जिला चंदौली व हत्यारोपित सोनेलाल सरोज ग्राम सरौना थाना मड़ियाहूं की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। जमशेद खान व सोनेलाल सरोज के घर जबकि गब्बू यादव की बाइक जब्त की गई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें