देवगांव पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल सेट किया बरामद

देवगांव पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल सेट किया बरामद

आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा अपराध एव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व  अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालंगज व प्र0नि0 मंजय सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 19.10.2021 को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति ,रोकथाम जुर्म-जरायम तलाश वांछित अपराधी करते हुआ रेतवा तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि करीब दो माह पूर्व मसीरपुर मेन रोड पर बीर कम्सुनेशन मोबाइल की दूकान मे मोबाइल व सामान की चोरी हुई उस दुकान की कुछ मोबाइल एक व्यक्ति बेचने के गरज से पिट्टू बैग मे लेकर किसी साधन के इंतजार मे टीकरगाढ़ हाइवे वाइपास पर खड़ा है । इस विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के साथ मुखबीर के बताये हुए स्थान के लिए तत्काल प्रस्थान किया। हाइवे टीकरगाढ़ चौराहे से करीब 50मीटर पहले मुखबीर ने इशारा करके बताया कि चौराहे के आगे वायी पटरी पर खडा व्यक्ति जिसकी पीठ पर पिट्ठू बैग है उसी बैग मे चोरी का मोबाइल है जिसे विक्री के लिए लेकर जा रहा है । इतना बताकर मुखबीर हट गया। पुलिस द्वारा एक बारगी दबिश देकर मौके पर ही उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अबू जैद पुत्र मो0 राशिद नि0 फूलमण्डी चाचकपुर रोड सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर बताया जामा तलाशी लिया गया तो पिट्ठू बैग के अन्दर रखा 8 अदद मोबाइल सेट बरामद हुआ जिसको मु0अ0स0 158/2021 धारा 457/380/411/413 भादवि से अवगत कराते हुए अभियुक्त अबू जैद पुत्र मो0 राशिद नि0 फूलमण्डी चाचकपुर रोड सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर को समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

#अभियोग पंजीकृत
मु0अ0स0 158/2021 धारा 457/380/411/413 भादवि
#गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता
अबू जैद पुत्र मो0 राशिद नि0 फूलमण्डी चाचकपुर रोड सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर
#बरामदगी
पिट्ठू बैग के अन्दर रखे 8 अदद मोबाइल सेट बरामद
#गिरफ्तार करने वाली टीम
(1) उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना देवगांव आजमगढ़
(2) हे0का0 इशरार शेख थाना देवगाँव आजमगढ़
(3) का0 मेराज अली थाना देवगाँव आजमगढ़
(4) का0 विकास राज थाना देवगाँव आजमगढ़।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने