लखनऊ । मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंधारकोंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण।
प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्लाॅक स्तर पर एक ही दिन में 01 लाख पात्र लोगों को इस योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा।
देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उ0प्र0 में सबको स्वास्थ्य बीमा का कवर प्रदान कर प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा किया जा रहा: मुख्यमंत्री। आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित होने से रह गये प्रदेश के 40 लाख से अधिक अन्त्योदय परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य
अभियान के अन्तर्गत आच्छादित किया जा रहा।
प्रधानमंत्री जी इन सभी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के प्रेरणास्रोत आयुष्मान भारत योजना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता के साथ-साथ आमजन को जीने की राह दिखायी। राज्य सरकार प्रदेश के सभी प्रवासी एवं निवासी श्रमिकों को 02 लाख रु0 का सामाजिक सुरक्षा कवर एवं 05 लाख रु0 का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करा रही हैं।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें