गाजीपुर । मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में एक बालक की सर्पदंश से मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।मालूम हो कि आकाश राम 15 वर्ष पुत्र अमरनाथ राम अपने कच्चे मकान में शुक्रवार की देर रात को खाना खाने के बाद सो रहा था।इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया उसकी हालत बिगड़ने पर शनिवार की सुबह परिजनों ने आनन फानन में मऊ स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती कराए जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजन झांडफूक के लिए बरेसर थाना क्षेत्र के अमवा सिंह गांव के सत्ती माता स्थान पर ले गए जहां देर रात तक राहत नहीं मिलने पर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने रविवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।इस घटना के बाद परिजनों में मातम फैल गया वहीं दूसरी ओर गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।मृतक की माता पूनम देवी,छोटा भाई अमन 10 वर्ष,पिता अमरनाथ राम काफी दुःखित रहे और रो रोकर बुरा हाल था।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें