जौनपुर। तीन दिन पूर्व मुंगराबादशाहपुर के तरहठी गांव में एक ट्रक से 20 गोवंश मृत मिले थे। पुलिस ने गांव मे ही मृत गोवंश को दफना दिया था जिसको लेकर रविवार को बवाल हो गया। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तरहठी गांव मे गोवंश लदे ट्रक को पकड़ा था जिसमे 20 गोवंश मृत पाए गये थे। पुलिस तरहठी के हलऊ के पूरा गांव में ही सड़क के किनारे सभी मृतक गोवंश को दफना दिया था। दूसरे ही दिन शनिवार को दफनाएं गए गोवंश काफी बदबू करने लगे और कुत्ते नोचने लगे थे। रविवार की सुबह जब लोग उठे तो स्थित काफी भयावाह थी, तीब्र बदबू थी और कुत्तो का पूरा जमावड़ा था। बदबू की वजह से आसपास के लोगो का घरों मे रहना मुश्किल हो गया। गांव के लोगो ने ग्राम प्रधान चंद्रेश गुप्ता व क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष उपाध्याय को जानकारी देते हुए जमकर बवाल काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष सदानंद राय भारी फोर्स लेकर तरहठी गांव पहुंचे जहां पर ग्रामीणों की गोवंश दफनाने को लेकर पुलिस से जमकर नोक झोंक हुई।
ग्रामीणों का कहना था कि तत्काल यहां से गोवंश को हटाया जाए। ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस बैक फुट पर आ गई। थानाध्यक्ष सदानंद राय, प्रधान चंद्रेश गुप्ता, बीडीसी सदस्य संतोष उपाध्याय के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों मानने को तैयार हुए।
थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि ग्रामीणो की परेशानियों को देखते हुए सभी मृत गोवंश को गांव मे ही और अधिक गड्ढा कर के ब्लीचिंग, नमक, चूना व अन्य केमिकल डालकर दफना दिया गया है जिस पर ग्रामीण मान गए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार गांव मे दो सिपाहियों द्वारा मानीटरिंग की जा रही है ताकि मृत गोवंश से किसी को कोई दिक्कत न उठानी पड़े।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें